📚फ़र्ज़ उलुम 100
🔖अक़ाइद का बयान पार्ट - 100
بسم الله الرحمن الرحيم
الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌺हयातुल अम्बिया (पार्ट 5)🌺
जारी.....
🔸 तमाम अम्बिया मस्जिदे अक़्सा में:
हज़रत अनस رَضِىَ اللهُ تَعَالىٰ عَنْهُ से रिवायत है, नबी करीम ﷺ इरशाद फरमाते है: फिर मैं बैतूल मुक़द्दस में दाखिल हुआ, पस मेरे लिए अम्बिया عَلَیْھِمُ السَّلَام को जम्आ किया गया, तो मुझे जिब्राइल عليه السلام ने आगे किया यहा तक कि मैंने सबकी इमामत करवाई।
🔸 अम्बिया ज़िन्दा है:
इमाम बज़्ज़ार "मुसनद बज़्ज़ार" में, इमाम अबु या'अला मौसलि " मुसनद अबु या'अला" में, और इमाम बेहक़्क़ी رحمۃاللہ تعالیٰ علیہ अपनी किताब : " हयातुल अम्बिया फि कुबुरहीम" में रिवायत नक़ल करते है: अम्बिया عَلَیْھِمُ السَّلَام अपनी क़ब्रों में ज़िन्दा है नमाज़े पढ़ते है।
🔸 शैख़ मुहक़्क़ीक़ का मौकफ़:
शैख़ अब्दुल हक़ मुहद्दिस देहलवी رحمۃاللہ تعالیٰ علیہ "मदारिजुल नुबूवा" में फरमाते है: अम्बिया عَلَیْھِمُ السَّلَام की हयात व ज़िन्दगी का सुबूत उलमा का इज़्माई मसअला है, इसमें किसी का कोई इख्तिलाफ नहीं, इसलिए कि अम्बिया की ज़िंदगी शोहदा व मुजाहिदीन की ज़िंदगी से ज़्यादा कामिल और क़वी तर है, शोहदा की ज़िंदगी तो मानवी और उखरवी है मगर अम्बिया की ज़िन्दगी हस्सास और दुनयावी ज़िन्दगी है, इस बारे में अहादीस व आसार वारिद है।
हयातुल अम्बिया का बयान मुकम्मल हुआ अगली पोस्ट में انشاءاللہ "महबूबाने खुदा का वसीला" पोस्ट किया जाएगा।
📓 फैज़ान ए फ़र्ज़ उलूम अव्वल
मुसन्निफ़ - हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हाशिम अत्तारी अल मदनी دامت برکاتہم العالیہ
🌹ख़ानक़ाह ए अशरफ़ीया सरकार ए बुरहानपुर🌹
👥 व्हाट्सएप ग्रुप ÷
https://chat.whatsapp.com/HABCiE6POYO0WspxDf7p4G
✒️ ब्लॉग ÷
https://faizaneashrafi92.blogspot.com/?m=0
📚 PDF इस्लामिक लाईब्रेरी÷
http://t.me/ashrafisimnanilibrary
No comments:
Post a Comment