📚फ़र्ज़ उलुम 61
🔖अक़ाइद का बयान पार्ट - 61
بسم الله الرحمن الرحيم
الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🔸 ईमान और कुफ़्र का बयान (पार्ट 2)🔸
🍃सवाल🍂: क्या मोमिन होने के लिए सिर्फ दिल से तस्दीक काफी है या ज़बान से इक़रार भी ज़रूरी है?
🍂जवाब🍃: असले ईमान सिर्फ तस्दीक का नाम है, रहा इक़रार इसमें ये तफसील है कि अगर तस्दीक के बाद इसको इज़हार का मौका न मिला तो इन्दल्लाह (अल्लाह तआ़ला के नज़दीक) मोमिन है और अगर मौका मिला और उससे मुतालबा किया गया और इक़रार न किया तो काफिर है और अगर मुतालबा न किया गया तो अहकाम दुनिया में काफिर समझा जाएगा न उसके जनाज़े की नमाज़ पढेंगे न मुसलमानों के कब्रस्तान में दफ़न करेंगे मगर इन्दल्लाह मोमिन है अगर कोई अम्र ख़िलाफ़े इस्लाम ज़ाहिर न किया हो।
🍃सवाल🍂: क्या आमाले बदन ईमान का हिस्सा है?
🍂जवाब🍃: आमाले बदन तो असलन ईमान का जुज़व नहीं।
🍃सवाल🍂: क़ाफ़िर असली किसे कहते है?
🍂जवाब🍃: जो इस्लाम न लाए उसे काफिर कहते है।
अगली पोस्ट में जारी रहेगा انشاءاللہ
📓 फैज़ान ए फ़र्ज़ उलूम अव्वल
मुसन्निफ़ - हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हाशिम अत्तारी अल मदनी دامت برکاتہم العالیہ
🌹ख़ानक़ाह ए अशरफ़ीया सरकार ए बुरहानपुर🌹
👥 व्हाट्सएप ग्रुप ÷
https://chat.whatsapp.com/C9E3BXDbvxWBZ8VlA1rVhY
✒️ ब्लॉग ÷
https://faizaneashrafi92.blogspot.com/?m=0
📚 PDF इस्लामिक लाईब्रेरी÷
http://t.me/ashrafisimnanilibrary
No comments:
Post a Comment