Categories

Thursday, September 24, 2020

विलायत का बयान पार्ट-3

📚फ़र्ज़ उलुम 88
🔖अक़ाइद का बयान पार्ट - 88

             بسم الله الرحمن الرحيم
الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

 🌻विलायत का बयान (पार्ट 3)🌻

🍃सवाल🍂: क्या मज्ज़ुब के लिए भी यही हुक़्म है?
🍂जवाब🍃: अगर मज्ज़ुबियत से अक़्ले तकलीफि ज़ाईल हो गई हो जैसे गशी वाला तो उससे क़लमे शरीअत उठ जाएगा मगर येह भी समझ लो! जो इस किस्म का होगा शरीअत का मुकाबला कभी न करेगा।

🍃सवाल🍂: अल्लाह तआ़ला ने औलियाए किराम को क्या ताक़त दी है?
🍂जवाब🍃: औलियाए किराम को अल्लाह عَزَّوَجَلَّ ने बहुत बड़ी ताकत दी है,इनमें जो असहाबे खिदमत है उनको तसर्रुफ़ का इख्तियार दिया जाता हैं, सियाह सफेद के मुख्तार बना दिए , येह हज़रात नबी ﷺ के सच्चे नाइब है इनको इख़्तियारात व तसर्रुफात हुज़ूर ﷺ की नियाबत में मिलते है।

🍃सवाल🍂: क्या औलिया पर उलूमे गैबिया मुन्कशिफ होते है?
🍂जवाब🍃: जी हाँ! उलूमे गैबिया उनपर मुन्कशिफ होते है, इनमे बहुत को जो हो चुका और जो होने वाला है और तमाम लोहे महफूज़ पर इत्तिलाह दी जाती है मगर येह सब हुज़ूरे अक़दस ﷺ के वास्ते व अता से है बे विसातत रसूल कोई ग़ैरे नबी किसी ग़ैब पर मुत्तला नहीं हो सकता।

अगली पोस्ट में जारी रहेगा انشاءاللہ

📓 फैज़ान ए फ़र्ज़ उलूम अव्वल
मुसन्निफ़ - हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हाशिम अत्तारी अल मदनी دامت برکاتہم العالیہ

🌹ख़ानक़ाह ए अशरफ़ीया सरकार ए बुरहानपुर🌹

👥 व्हाट्सएप ग्रुप ÷
https://chat.whatsapp.com/HABCiE6POYO0WspxDf7p4G

✒️ ब्लॉग ÷
https://faizaneashrafi92.blogspot.com/?m=0

📚 PDF इस्लामिक लाईब्रेरी÷
http://t.me/ashrafisimnanilibrary

No comments:

Post a Comment

महबूबाने ख़ुदा का वसीला पार्ट - 6

📚फ़र्ज़ उलुम 106 🔖अक़ाइद का बयान पार्ट - 106              بسم الله الرحمن الرحيم الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰  🌺 महबूबाने...