📚फ़र्ज़ उलुम 73
🔖अक़ाइद का बयान पार्ट - 73
بسم الله الرحمن الرحيم
الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
⭕सहाबए किराम رَضِىَ اللهُ تَعَالىٰ عَنْھُم (पार्ट 1)⭕
🍃सवाल🍂: सहाबी किसे कहते है?
🍂जवाब🍃: नबी करीम ﷺ को जिस मुसलमान ने ईमान की हालत में देखा और ईमान ही पर उसका खात्मा हुआ उस बुज़ुर्ग हस्ती को सहाबी कहते है।
🍃सवाल🍂: सहाबा के बारे में हमारा क्या ए'अतिक़ाद होना चाहिए?
🍂जवाब🍃: तमाम सह़ाबए किराम رِضْوَانُ اللہِ تَعَالیٰ عَلَیْھِمْ اَجْمَعِیْن अहले खैर और आदिल हैं, इनका जब ज़िक्र किया जाए खैर ही के साथ होना फ़र्ज़ है।
🍃सवाल🍂: क्या कोई वली किसी सहाबी के रुतबे को पहुँच सकता है?
🍂जवाब🍃: कोई वली कितने ही बड़े मर्तबे का हो किसी सहाबी के रुतबे को नही पहुँचता।
अगली पोस्ट में जारी रहेगा انشاءاللہ
📓 फैज़ान ए फ़र्ज़ उलूम अव्वल
मुसन्निफ़ - हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हाशिम अत्तारी अल मदनी دامت برکاتہم العالیہ
🌹ख़ानक़ाह ए अशरफ़ीया सरकार ए बुरहानपुर🌹
👥 व्हाट्सएप ग्रुप ÷
https://chat.whatsapp.com/C9E3BXDbvxWBZ8VlA1rVhY
✒️ ब्लॉग ÷
https://faizaneashrafi92.blogspot.com/?m=0
📚 PDF इस्लामिक लाईब्रेरी÷
http://t.me/ashrafisimnanilibrary
No comments:
Post a Comment